शुक्रवार, 12 मई 2017

Amaltaash Tree Flowering in Bareilly, UP.


 शोभा अमलताश की ...

अमलताश की शोभा----भले ही गर्मियों में सूर्य देवता लोगों को झुलसा रहे हैं। लोग दिनभर पसीना-पसीना होकर घूम रहे हैं। मगर इसी गरमी के मौसम में शहर में जगह-जगह खिले हुए अमलताश के फूल लोगों की आंखों को तरावट दे रहे हैं। जिसकी छाया और संबल में लोग कुछ देर ठहरने को मजबूर हो जाते हैं। पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ आलोक खरे का कहना है कि इस समय अमलताश, जकरैंडा, गुलमोहर, करंज, वरुण, चंपा, केसिया जेमेलिका व अन्य, बाटल ब्रश, कनेर, राखिया, इंडियन कोरल ट्री गर्मियों में खिलते हैं। जो अपनी खूबसूरती और खुशबू के लिए जाने जाते हैं। बरेली क्लब के पास अमलताश के फूलों के साथ अठखेलियां करते हुए सेलफी लेती वुडरो की छात्रा खुसबू।-- रिच कैप्शन रोहित उमराव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें